सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद का मंडलसेरा-आरे बाईपास मोटरमार्ग खस्ताहाल है। सड़क का डामर उखड़ जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और सड़क में यात्रियों को धूल ही नहीं फांकनी पड़ रही बल्कि हिचकोले भी खाने पड़ रहे हैं। दोपहिया वाहन पलट कर कई लोग चोटिल हो रहे हैं।
मंडलसेरा-आरे बाईपास मोटरमार्ग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बागेश्वर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में यह सड़क काफी सहायक बनी हुई है। कांडा, कपकोट और रीमा क्षेत्र को जाने वाले वाहनों का बाईपास यही सड़क है। जिससे काफी राहत रहती है, लेकिन यह सड़क अनदेखी की भेंट चढ़ रही है। अनदेखी के कारण इस बीच खस्ताहाल बन चुकी है।
सड़क में जगह-जगह डामर उखड़ चुका है और दोपहिया वाहनों के लिए सड़क खतरनाक साबित हो रही है। हर रोज दुपहिया वाहन पलट रहे हैं और लोग चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय निवासी भुवन चौबे ने कहा कि दोपहिया वाहन सीखने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। इसके अलावा ओवर स्पीड में चलने वाले दोपहिया वाहनों पर नियंत्रण नहीं है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
लापरवाही का आलम यह है कि सड़क में ब्रेकर भी नहीं हैं। सड़क के दोनों तरफ आवासीय घर होने के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सभासद कैलाश चंद्र आर्य ने कहा कि लोनिवि को कई बार शिकायत कर दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता केके तिलारा ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए आंगणन बनाया जाएगा।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक