मोटाहल्दू। कोरोना काल में आर्थिक तंगी की वजह से परेशान लोगों की सहायता के लिए अब ममता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी सहायता अभियान शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में आज गोरापड़ाव स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले निर्धन व असहाय 15 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इन परिवारों को कोरोना व लॉक डाउन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसमें एक निर्धन कोरोना संक्रमित परिवार की मदद की गई व एक बाल विधवा बुजुर्ग महिला जिनका कोई भी नहीं है, वह अन्य बेरोजगार महिलाएं व निर्धन परिवारों के घर घर जाकर सहयोग दिया गया। संस्था अध्यक्ष ममता बिष्ट गुड्डू ने कहा कि संस्था लगातार समाज हित के लिए काम करती आ रही है चाहे वह ब्लड डोनेशन कैंप हो या अन्य कार्य संस्था निरंतर ऐसे कार्य करती हुई आ रही है और आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी।
इस दौरान संस्था के सदस्य ममता बिष्ट, नेहा बिष्ट, दीप्ति जोशी, प्रियंका गोस्वामी, मनीष व आलोक पांडे व गौरव अधिकारी मौजूद रहे |
मोटाहल्दू न्यूज : गरीब व असहायों की सहायता को आगे आई ममता एजुकेशन संस्था
मोटाहल्दू। कोरोना काल में आर्थिक तंगी की वजह से परेशान लोगों की सहायता के लिए अब ममता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी सहायता अभियान शुरू कर…