अल्मोड़ा। कोरोना काल में पहाड़ों में जहां पूरी व्यवस्था बाहर से आने वाले भार वाहनों में लदकर आ रहे राशन व अन्य जरूरी सामान पर टिकी है, वहीं भार वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने प्रशासन को दिए ज्ञापन में यह गंभीर समस्या उठाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भार वाहनों को किसी भी प्रकार की पूर्व अनुमति अथवा पास की जरूरत नही है। इसके बावजूद विभिन्न पुलिस बैरियरों में जरूरी सामान लेकर हल्द्वानी आदि से आने वाले भार वाहनों को रोककर पुलिस कर्मी उनसे पास दिखाने को कह रहे हैं। कई भार वाहनों का चालान भी कर दिया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से इस मामले में पुलिस विभाग को स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में दीपेश चंद्र जोशी के अलावा विहिप अध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र जोशी, रमेश सनवाल, मुरारी अग्रवाल, रमेश सनवाल, भुवन तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं।
अल्मोड़ा : पुलिस विभाग को उपलब्ध करायें भार वाहनों के संदर्भ में जारी गाइड लाइन, पास अनिवार्य नही फिर भी हो रहे चालान, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। कोरोना काल में पहाड़ों में जहां पूरी व्यवस्था बाहर से आने वाले भार वाहनों में लदकर आ रहे राशन व अन्य जरूरी सामान पर…