मेडिकल कालेज से 12 चिकित्सकों के स्थानांतरण से भड़के विधायक

— सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोड़ा का मामला— मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष से की वार्ता— तबादले निरस्त नहीं हुए, तो बड़ा…

— सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोड़ा का मामला
— मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष से की वार्ता
— तबादले निरस्त नहीं हुए, तो बड़ा आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोड़ा अभी पूरी तरह अस्तित्व में नहीं आया है, लेकिन इस अस्पताल से 12 रेजीडेन्सियल चिकित्सकों का पिथौरागढ़ तबादला कर दिया गया है। इसी बात को लेकर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी प्रदेश की धामी सरकार पर विफरे हैं। उन्होंने इस स्थिति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज दूरभाष से मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव से वार्ता कर उनके समक्ष इन स्थानांतरणों को रद्द करने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में मेडिकल कालेज में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि काफी समय से तैनात चिकित्सक ओपीडी में सेवा देते हुए मरीजों का उपचार कर रहे थे, किंतु धामी सरकार ने एक दर्जन चिकित्सकों का स्थानांतरण करके अल्मोड़ा जनपद के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा है कि पूरा पर्वतीय क्षेत्र पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं में बदहाल रहा हैं। काफी समय से पर्वतीय जनता अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के पूर्ण में अस्तित्व आने का इंतजार कर रही है किंतु धामी सरकार इस उम्मीद पर पलीता लगाने का काम कर रही है। जो बेहद अफसोसजनक हैं।

विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री है। एक दर्जन चिकित्सकों के तबादले से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य मंत्री भी अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के प्रति गम्भीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज ही प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू और स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता करके तत्काल अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के एक दर्जन रेजीडेन्स चिकित्सकों के स्थान्तरण रद्द करने की मांग की। इस पर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है। विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र चिकित्सकों के स्थानांतरण रद्द नहीं किये, तो अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में कांग्रेस पार्टी बडा़ आन्दोलन शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *