अल्मोड़ा : डीएम वंदना सिंह ने समझी जनता की पीड़ा ! व्यापार मंडल ने जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा नगर में लगातार नये पार्किंग स्थलों का सर्वे कर निर्माण की कार्रवाई शुरू किए जाने हेतु संबंधितों को आदेशित किए जाने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर में लगातार नये पार्किंग स्थलों का सर्वे कर निर्माण की कार्रवाई शुरू किए जाने हेतु संबंधितों को आदेशित किए जाने पर व्यापार मंडल ने डीएम का आभार जताया है। साथ ही आशा जताई है कि इससे नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो पायेगी।

नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि जिलाधिकारी सुश्री वंदना सिंह द्वारा नई—नई पार्किंग स्थल का सर्वे करके उसमें जल्दी ही पार्किंग निर्माण की कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है। व्यापार मंडल अल्मोड़ा और समस्त व्यापारी इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि डीएम के कार्यकाल में नई—नई पार्किंगों का निर्माण एक बड़ी उपलब्धी होगी, जिससे यातायात की समस्या से नगर को निजात मिलेगी। इसके लिए व्यापार मंडल डीएम का आभारी है।

उन्होंने कहा कि जो कार्य नगर के प्रतिनिधियों, नगर पालिका द्वारा बहुत पहले कर दिए जाने चाहिए, वह सभी कार्य डीएम द्वारा संपन्न होने जा रहे हैं। आभार जताने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन , कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, व्यापारी भुवन वर्मा, बलवंत राणा, दबीर सिद्दीकी, संजय मेहरा, कमल भट्ट, पवन साह, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, दीपक वर्मा, किशन लाल, मुकेश जोशी, बिलाल खान आदि शामिल हैं।

जानिए डीएम ने पार्किंग स्थलों को लेकर क्या दिए हैं आदेश —

  • करबला क्षेत्र के डपिंग जोन का समतलीकरण कर यहां व्यवसायिक वाहनों को पार्क करने और बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।
  • धारानौला स्थित लोनिवि डामर स्टोर स्थल पर बहुमंजिला वाहन पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आदेश।
  • राजकीय इंटर कॉलेज के निकट वर्तमान में नगरपालिका की ओर से बनाई गई पार्किंग स्थल का विस्तारीकरण का आदेश नगरपालिका को।
  • केएमओयू बस स्टेशन में बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण के संबंध में तहसीलदार, ईई नगरपालिका, प्रबंधक केएमओयू को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त प्रस्ताव बनाने के निर्देश।
  • राजकीय संग्रहालय स्थल पर भी वाहन पार्किंग के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का आदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *