देशभर में बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड में वर्षा और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

नई दिल्ली | देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई शहरों में रविवार देर रात…

देशभर में बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड में वर्षा और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

नई दिल्ली | देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई शहरों में रविवार देर रात से बारिश जारी है। इसके चलते इन राज्यों में ठंड बढ़ गई है। राजस्थान में दिन का पारा 8 डिग्री और दिल्ली में 10 डिग्री तक लुढ़क गया है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया है। इससे एक दिन पहले यहां पारा शून्य से एक डिग्री नीचे था। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। यहां बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा, दिल्ली, UP, उत्तराखंड और देश के दक्षिणी राज्यों में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते IMD ने इस हफ्ते के अंत तक देश भर में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में वर्षा और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय जिलों में बादल मंडरा रहे हैं। आज सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमपात हो सकता है।

वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। सोमवार को वर्षा-बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में बादल छाए हुए है। मंगलवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *