— एटीएल मेंटर सेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे उप्रेती
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एटीएल मेंटर सेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अमेरिका के वरिष्ठ डिजायन इंजीनियर संजय उप्रेती बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि आने वाला समय पूरी तरह मशीनों का होगा।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर संजय उप्रेती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में अमेरिका की शिक्षण पद्धति और वहां के नागरिकों का समाज के प्रति योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिकस आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले समय में मशीनें मनुष्य की भांति हर कार्य को शत—प्रतिशत एक्यूरेसी के साथ कर लेंगी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। इंजीनियर संजय उप्रेती ने एटीएल लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सिद्धान्तों को समझाया। उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना की। इससे पहले उनके विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संयोजक व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया गया कि विद्यालय की एटीएल लैब को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्टार एटीएल ऑफ इंडिया के लिए चयनित किया है तथा लैब को 3 बार एटीएल ऑफ द मंथ चुना जा चुका है। अब तक जनपद के लगभग 18 विद्यालयों के 1400 विद्यार्थियों ने लैब का शैक्षिक भ्रमण कर स्मार्टहोम, होम ऑटोमेशन, ड्रोन,ब्लाइंड स्टिक, रोबोट, मूविंग ट्रेक्टर आदि इनोवेटिव मॉडल्स बनाने की क्रियाविधि को हैंड्स ऑन के माध्यम से समझा है । प्रवक्ता मोती प्रसाद साहू ने लैब की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी विद्यालय की प्रगति आख्या रखी एवं अटल टिंकरिंग लैब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में सफलता के लिए परिश्रम जरूरी बताया। कार्यक्रम में जीबी पंत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुबोध ऐरी, डॉ. बीना पांडेय, अजय बिष्ट, बसंत नेगी, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा भारतीय, डॉ. अमित पासचेकर, डा. जेपी गुप्ता, एसएमसी के जगदीश राम, पीटीए अध्यक्ष आनंद सिंह मेहता, नवनीत कुमार पाण्डेय, तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, नवीन वर्मा, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, गीतांजली नयाल, मोनिका जोशी, गणेश पालनी एवं मथुरा आदि कई लोग मौजूद रहे।
भाषण प्रतियोगिता कराई
एटीएल मेंटर सेशन के तहत विद्यार्थियों की ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व भविष्य’ विषयक जूनियर व सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सीनियर वर्ग में गौरव नेगी प्रथम, मानस चन्द्र द्वितीय व दीक्षा भट्ट तृतीय रहे तथा जूनियर वर्ग में कमल भट्ट प्रथम व कृष्णा भट्ट द्वितीय रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि ने दी छात्रवृत्ति
मुख्य अतिथि संजय उप्रेती द्वारा हर वर्ष इस विद्यालय के 04 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस बार भी यह छात्रवृत्ति प्रदान की। जो विद्यालय के अभिषेक नेगी, कोमल आर्या, बेनिका नेगी तथा शिवानी पांडे को मिली। इसमें ढाई हजार रुपये प्रति छात्र प्रदान किया गया।