जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस, यह होंगे कार्यक्रम

✒️ डीएम अनुराधा पॉल ने ली बैठक, जारी किये दिशा-निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराधा…

✒️ डीएम अनुराधा पॉल ने ली बैठक, जारी किये दिशा-निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराधा पॉल की अध्यक्षता में यहां जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। साथ ही स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा विकासपरक झांकी निकाले जाने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में तय हुआ कि राज्य स्थापना पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम नुमाईशखेत में आयोजित होंगे। प्रात:काल पुलिस, एनसीसी, पीआरडी व होमगार्ड की परेड आयोजित होगी। तद्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में लाभार्थियों को चैक वितरण एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिए जायेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वहीं खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रात: क्रांस कंट्री रेस के साथ ही विभिन्न वर्गों में वैडमिंटन व ताइक्वाइंडो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। स्वास्थ विभाग द्वारा नुमाईशखेत में स्वास्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस से पूर्व नगर में सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिसके नोडल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका होंगे। उन्होंने शहीद पार्क की सफाई की व्यवस्था के साथ ही नुमाईशखेत में मंच, साउंड, कुर्सिया सहित आदि समस्त व्यवस्थायें करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, वरिष्ठ नागरिक नरेन्द्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, भुबन काण्डपाल, दीपक पाठक, ईओ नगर पालिका सतीश चन्द्र, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *