हल्द्वानी। लॉकडाउन लगातार बोरिंग होता जा रहा है, ऐसे में कुछ नयनाभिराम दिखे तो आप क्या कहियेगा। यह इंतजाम हमने कर दिया है आपके लिए। इससे पहले हमने आपको नैनीताल के फोटो ग्राफर अमित साह के कैमरे से लॉक डाउन में नैनीताल के रंग दिखाए थे।
जिन्हें आपका खूब स्नेह मिला इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं। अमित साह के कैमरे से उतारे गए कुछ नैनीताल झील के ऐसे दुर्लभ चित्र जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे लाजवाब।
अमित ने इस बार नैनीझील में बत्तखों के एक से एक शानदार चित्र उतारे हैं। अकेली बत्तख हो या समूह में झील विहार करती बत्तखें भूरी बत्तख हो या फिर सफेद बत्तखों के साथ बातचीत सी करती बत्तखें सभी चित्र मन को लुभा जाते हैं।
लॉकडाउन में कुछ ढील होने के कारण अभी बाहर से पर्यटक तो यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन शाम चार बजे तक लोगों की झील के आसपास चहल कदमी शुरू हो गई है। फिर भी झील शांत है और जल जीवों के लिए यहीं शांति आवश्यक भी है।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now