सितारगंज : लॉकडाउन स्कूल की इमारतों पर लग सकता है, परंतु सीखने पर नहीं : प्रधानाचार्य भारती तिवारी

नारायण सिंह रावत सितारगंज। कोविड-19 के कारण से शिक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई लेकिन ‘द विल्बर स्कूल’ सिडकुल में इसे एक चुनौती के रूप में लिया।…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। कोविड-19 के कारण से शिक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई लेकिन ‘द विल्बर स्कूल’ सिडकुल में इसे एक चुनौती के रूप में लिया। ‘द विल्बर स्कूल’ सिडकुल सितारगंज में ऑनलाइन शिक्षा के उच्च और सरल प्रबंध के साथ-साथ प्रधानाचार्य भारती तिवारी के मार्गदर्शन में स्कूल से दूर रह रहे बच्चों के जीवन में उल्लास व उनकी प्रतिभा को उजागर व साकार रूप देने के लिए ऑनलाइन ‘इंटर स्कूल प्रतियोगिता’ को आयोजित किया गया।

जिसमें उत्तर भारत के अनेकों विख्यात व प्रतिष्ठित विद्यालयों मंथन स्कूल नोएडा, हरमन माइनर भीमताल, राज कुमार अकैडमी लखनऊ, राजकुमार इंटर कॉलेज लखनऊ, स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल हरियाणा, जीवा इंटरनेशनल फरीदाबाद, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर, एमिटी लखनऊ, भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली, द लारेन्स स्कूल, सनावर, हिमाचल प्रदेश के बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के निर्णायकगण कला एवं शिक्षा के महान व्यक्तित्व थे। वरा रतूड़ी बॉलीवुड फिल्म मोम से प्रसिद्ध हुई, जिन्होंने इंग्लिश प्रतियोगिता का निर्णय किया। डॉक्टर कविता ठाकुर ने “टैप योर फ़ीट “प्रतियोगिता का निर्णय किया। शिव नादर स्कूल की फ्रेंच विभाग की अध्यक्ष, अमेरीका के टेक्सास शहर से आर्टिस्ट प्रकाश तिवारी, संयुक्त अरब अमिरात से मोनिका डेंट्सि जैसे दिग्गज निर्णायकगण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रधानाचार्य भारती तिवारी प्रबंधक राजीव बख्शी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ एक-एक गिफ्ट हैंपर्स भी कोरियर से भेजे जा रहे हैं। यह विद्यालयों वह काम कर रहे अध्यापकों सहित बच्चों के लिए भी नया अनुभव था। नन्हे-नन्हे बच्चों ने यह साबित कर दिया कि लॉकडाउन स्कूल की इमारतों पर लग सकता है, परंतु सीखने पर नहीं।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *