Almora : बदहाल है सेराघाट-कुंज किमौला-नैनीगूंठ मोटर मार्ग, गैस सिलेंडरों तक की नहीं हो पाती आपूर्ति

धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे सरयू घाटी के ग्रामीण जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धर्म निरपेक्ष युवा मंच…

  • धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे सरयू घाटी के ग्रामीण
  • जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में सरयू घाटी क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात करके क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

दूरस्थ क्षेत्र से कई किलोमीटर की यात्रा करके जिला मुख्यालय आये मंच समन्वयक जगदीश राम, गोकुल बिष्ट, ग्राम प्रधान नाली योगेश कुमार, पूर्व प्रधान कुंज किमौला गिरीश शर्मा, ग्राम प्रधान नैनीगूंठ खष्टी बल्लभ, ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन रावत, ग्राम प्रधान पभ्या दौलत सिंह मेहता ने समस्या रखी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत वर्ष 2013 में सेराघाट-कुंज किमौला-नैनीगूंठ मोटर मार्ग में आज तक सोलिंग और डामरीकरण ना होने से हालत अंत्यंत खस्ताहाल है। जिससे बरसात में आवागमन में जान माल का खतरा बना रहता है तथा पुल न बनने से घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो पाती है।

इधर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि जिलाधिकारी से सरयू घाटी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की गयी तथा उन्हें बताया कि सड़क मार्ग की असुविधा से क्षेत्र के हजारों काश्तकारों की आजीविका पर संकट आन खड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को सुनकर तत्काल मौके से अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड को आदेशित किया कि रोड के सुधारीकरण को तीव्रता से किया जाये तथा रोड कटिंग से संबंधित मुआवजे हेतु उपजिलाधिकारी को आदेशित किया कि तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन शीघ्र किया जाये।

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मंच समन्वयक जगदीश राम,गोकुल बिष्ट, पूर्व प्रधान कुंज किमौला गिरीश शर्मा, ग्राम प्रधान नैनीगूंठ खष्टी बल्लभ, ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन रावत, ग्राम प्रधान पभ्या दौलत सिंह मेहता, ग्राम प्रधान नाली योगेश कुमार, शम्भू सिंह, कुंदन सिंह, विवेक प्रसाद, भगवान सिंह बिष्ट, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *