लॉकडाउन : भाजपा नेताओं ने कराया क्रिकेट मैच फिर क्या हुआ… पढ़िए

बाराबंकी। यहां के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव लॉकडाउन के बीच भाजपा नेताओं को क्रिकेट मैच कराने की सूझी। यह अलग बात है कि यह आयोजन उन्हें भारी पड़ गया और पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, बाराबंकी के पानापुर गांव में पूरे डलई ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह का परिवार रहता है। वे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के सदस्य हैं। मुकदमे में नामजद सुधीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर, भूमाफिया और बीजेपी के नेता हैं और पिछली विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार भी थे।
इसके अलावा मुकदमे में नामजद जालिम सिंह, प्रभाकर सिंह, अनिकेत सिंह, राजपाल सिंह, रमाकांत गुप्ता, कुलदीप सिंह, सन्नी सिंह, बीजेपी नेता सुधीर सिंह समेत 9 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक जब इस मैच की सूचना टिकैतनगर पुलिस को लगी तो डायल 112 मौके पर आई और क्रिकेट मैच के आयोजन को रुकवाया। साथ ही धारा 51 B, 269, 188 वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत 9 लोगों और 15-20 अन्य को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि टिकैतनगर के पानापुर गांव में प्रभाकर सिंह के जरिए 15-20 लोगों को इकट्ठा कर क्रिकेट मैच करवाया जा रहा था। जांच में सही पाया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया है।