Big Breaking : गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड : अल्मोड़ा की नन्ही बेटी रिद्धिमा को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार Global Kids Achievers Awards 2020, तीन साल की उम्र से ही एक्टिंग, मॉडिलिंग में बनाया शानदार करियर, ग्राम टाटिक में जश्न का माहौल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम टाटिक की मूल निवासी रिद्धिमा चंद्र को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कर “Global Kids Achievers Awards 2020” से नवाजा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम टाटिक की मूल निवासी रिद्धिमा चंद्र को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कर “Global Kids Achievers Awards 2020” से नवाजा गया है। यह पुरस्कार विश्व में कुछ चुनिंदा और किसी क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय देने वाले अत्यंत भाग्यशाली बच्चों को ही मिल पाता है। छह साल की रिद्धिमा ने यह पुरस्कार हासिल कर उत्तराखंड व अल्मोड़ा का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरांखड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम टाटिक के मूल निवासी हेम चंद्र व सरिता चंद्र वर्तमान में फरीदाबाद (हरियाणा) में रहते हैं। उनकी पुत्री 6 साल की रिद्धिमा चंद्र जो कक्षा 01 की छात्रा है और मॉर्डन पब्लिक स्कूल फरीदाबाद में पढ़ती है। उसे यह पुरस्कार विशेष टैलेंट पर गत 7 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय यूथ आर्गनाइजेशन द्वारा दिया गया है। यहां यह बता दें कि रिद्धिमा 03 साल की उम्र से ही एक्टिंग व मॉडलिंग करती आ रही है। उसने कई फैशन शो, ब्रॉड शो और मैग्जीन शूट भी किए हैं। छोटी सी उम्र में रिद्धिमा ने काफी कुछ हासिल कर दिया है, जो नि:संदेह गौरव की बात है। जिस कारण उसे इतने बड़े पुरस्कार से सम्मानित होने अवसर मिला है। इस पुरस्कार के लिए भारत के अलावा अन्य कई देशों के बच्चे भी चुने गये हैं, जिनमें से रिद्धिमा भी एक है। इधर ग्राम टाटिक की रिद्धिमा चन्द्र द्वारा Global Awards 2020 प्राप्त किये जाने पर, ग्राम सभा में खुशी का माहौल है। ग्राम प्रधान टाटिक ममता आर्या ने हर्ष जताते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की है। रिद्धिमा के पिता हेम चन्द्र फ़रीदाबाद मे नौकरी करते हैं ओर माता ग्रहणी हैं। उसकी इस उपलब्धि से उसके दादा दिनेश चन्द्र, दादी सरस्वती देवी, चाचा एड्वोकेट कमलेश कुमार तथा ग्राम वासी सन्तोश कुमार, सुरेश लाल, धीरज कुमार, नवीन चन्द्र, राकेश चन्द्र, विमला देवी, जगदीश चन्द्र, मोहन लाल विमलेश कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *