अल्मोड़ा न्यूज: एक नशे में गाड़ी चला रहा और दूसरा मचा रहा उत्पात, दोनों गिरफ्तार, तीन वाहन सीज, 49 का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में पुलिस ने अपनी कार्यवाहियों के तहत एक चालक को नशे में वाहन चलाते, तो दूसरे को नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस ने अपनी कार्यवाहियों के तहत एक चालक को नशे में वाहन चलाते, तो दूसरे को नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा नियम विरुद्ध चल रहे तीन वाहन सीज कर लिये। इनके अलावा नियम तोड़ने पर 49 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 25,400 रुपये जुर्माना वसूला गया।
सोमेश्वर थाना पुलिस ने ग्राम धौलरखोला में ललित कुमार जोशी पुत्र दीप चन्द्र शराब को नशे में उत्पात मचाकर शान्ति भंग करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी ने चेकिंग के दौरान अल्टो संख्या-यूके-01 टीए-3483 के चालक कुन्दन सिंह मेहरा पुत्र उमा सिंह मेहरा निवासी गधेली को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा और गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया। साथ ही चालक के डीएल के निरस्तीकरण की कार्यवाही की। इसके अलावा इन्टसैप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने वाहन संख्या यूके-04 डब्ल्यू-8241 के चालक मनोज पाण्डे पुत्र केशव दत्त पाण्डे, निवासी- कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल को बिना कागजात वाहन चलाते पकड़ा और वाहन को सीज कर लिया। उधर रानीखेत कोतवाली पुलिस ने पिलखोली बैरियर पर वाहन संख्या यूके-01ए-9263 के चालक निर्मल सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी तहसील कम्पाउन्ड रानीखेत को बिना कागजात वाहन चलाते पकड़ा और मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया है। इनके अलावा जनपद में पुलिस ने यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले 49 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 25,400 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *