Bageshwar News: अभिमुखीकरण कार्यशाला में लाभार्थियों को बांटे आवास स्वीकृति के पत्र

गरुड़ (बागेश्वर): विकासखण्ड गरूड़ के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 157 लाभार्थियों का अभिमुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गयी। इस मौके पर लाभार्थियों को…

गरुड़ (बागेश्वर): विकासखण्ड गरूड़ के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 157 लाभार्थियों का अभिमुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गयी। इस मौके पर लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।

ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 तक सभी का अपना घर होने का लक्ष्य है। इसके लिए युद्वस्तर पर कार्य भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी आवास बनाते समय सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का ध्यान रखते हुए कार्य कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आवास बनाने सम्बन्धी तकनीकी प्रशिक्षण व स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए पहली किश्त के रूप में 60 हजार रूपये हस्तांतरित हो गए हैं।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत , ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा , कनिष्ठ प्रमुख दीपा जोशी, खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक सिंह भाकुनी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा हरीश रावत सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित कबडोला, जगदीश भण्डारी जगदीश राम ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *