पिथौरागढ़। वन विभाग, एसओजी और नाचनी पुलिस की संयुक्त टीम ने बागेश्वर के एक व्यक्ति को लगभग 65 लाख रुपये कीमत की भालुओं की चार पित्ती के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, वन्य जीव- जन्तुओं व उनके अंगों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 फरवरी को एसओजी व थाना नाचनी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कक्कड़ सिंह बैण्ड से आगे बागेश्वर होकरा-सामा जाने वाले तिराहे पर चेकिंग करते हुए होकरा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति दुर्गा सिंह हरकोटिया पुत्र स्व. किशन सिंह, निवासी- ग्राम निकिला खलपाता थाना कपकोट जिला बागेश्वर को रोककर चैक किया गया, तो उसके पास से 4 भालू की पित्ती बरामद की गई।
पुलिस टीम ने मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी, लवराज सिंह पांगती को बुलाया गया जिनके द्वारा भालू की पित्ती की पहचान की गई। बरामद भालू की पित्ती की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65,00000/- रुपये (पैंसठ लाख रुपये) लगभग आंकी गई है। अभियुक्त द्वारा भालू की पित्तियों को नेपाल के रास्ते अन्तर्राष्ट्रीय बाजर में सप्लाई किया जा रहा था।
यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद
पुलिस टीम ने अभियुक्त दुर्गा सिंह के खिलाफ धारा- 2/9/39/49B/50/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधि. 1972 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर बरामदा भालू की पित्ती सहित वन विभाग के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25000/- रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है।
एसओजी टीम में उ.नि. प्रकाश पाण्डे- प्रभारी SOG, कानि. मनमोहन भण्डारी, कानि. मनीष कुमार, कानि. भुनव पाण्डेय, कानि. कमल तुलेरा। थाना नाचनी से थानाध्यक्ष- हेम चन्द्र पंत, कानि. सूर्य प्रकाश, कानि. मुकेश कुमार, वन विभाग टीम में लवराज सिंह पांगती वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी, रमेश सिंह लोधियाल- वन दरोगा गिरगांव, प्रेम राम- वन दरोगा डोर, वन आरक्षी -धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।
नैनीताल की शैली त्रिपाठी समेत चार और छात्र यूक्रेन से वापस लौटे
अल्मोड़ा : महिला को जंगल घसीट ले गया बाघ, क्षत—विक्षत शव बरामद