प्रेरणादायी कदम: बागेश्वर के इस गांव से लें सीख, जहां ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण रोकने को खुद लाकडाउन लगा दिया और जो ग्रामीण नियम तोड़ेगा तो वह भरेगा जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जहां एक ओर कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे और कोरोना पॉजिटिव होकर भी नियमों को तोड़ घूम रहे हैं या नियमों का पालन करने से बच रहे हैं। ऐसे लोगों को बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के ढोक्टीगांव के ग्रामीणों से सीख लेनी चाहिए, जहां ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने गांव में एक सप्ताह का लाकडाउन लगाने का फैसला लिया है, ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जाए।
बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 46, आज 72 नये केस
ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह दानू की अध्यक्षता में दूर—दूर बैठकर बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि गांव में कुछ लोगों के कोरोना से पॉजिटिव होने की शिकायत मिली और कुछ लोगों को बुखार की शिकायत है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा है। इसलिए इसे बढ़ने से रोका जाए। सभी ने एकराय से तय किया कि जिसे जो सामान लेना है, वह आज जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। इसके बाद 25 मई यानी कल से गांव में संपूर्ण ग्राम सभा के निर्णयानुसार संपूर्ण लाकडाउन रहेगा। जो कि एक जून तक रहेगा। दो जून को दुबारा बैठक होगी।
Bageshwar : विधायक चंदन राम दास ने अस्पतालों को उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिए एक करोड़
तब की स्थिति के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। यह भी तय हुआ कि इस बीच यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, तो ग्राम पंचायत उससे जुर्माना वसूलेगी। तय किया कि आपात स्थिति में ग्रामीण एक दूसरे का सहयोग करते हुए तथा नियमों का पालन करते हुए पीड़ित की मदद करेंगे तथा उसे नियमों के तहत ढील दी जाएगी। इस बीच राशन की दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेंगी। बैठक में प्रेमा दानू, भागीरथी दानू, देवकी देवी, हरीश चंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।
Bageshwar News: नर्सिंग भर्ती में लिखित परीक्षा का विरोध, नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी
Bageshwar News: ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी, प्रधान ने डीएम से लगाई गुहार
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार