Breaking NewsCovid-19NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एसटीएच में भर्ती, कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार

हल्द्वानी। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को बुखारा व निमोनिया की शिकायत पर एसटीएच में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे। उन्होंने फेसबुक पर बताया है कि फिलहाल उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। चेस्ट के सिटी स्केन में उन्हें निमोनिया की शिकायत है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। यदि परेशानी बढ़ती है तो हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
