लेटस्ट : भारत—कनाडा विवाद में चीन की एंट्री, भारत का खुलकर समर्थन

👉 कहा भारत और मोदी सरकार विरोधियों को संरक्षण दे रहा कनाडा भारत—चीन विवाद पर दी भारत के पक्ष में दी ​प्रतिक्रिया भारत से हमेशा…

भारत—कनाडा विवाद में चीन की एंट्री, भारत का खुलकर समर्थन

👉 कहा भारत और मोदी सरकार विरोधियों को संरक्षण दे रहा कनाडा

भारत—चीन विवाद पर दी भारत के पक्ष में दी ​प्रतिक्रिया

भारत से हमेशा दुश्मनी निभाते आए चीन ने अचानक भारत—कनाडा विवाद के दौर पर अप्रत्याक्षित प्रतिक्रिया दी है। चीन ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जस्टिन ट्रुडो द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया की। चीन ने साफ किया कि खालिस्तानियों पर कनाडा के पीएम का बयान पश्चिमी गठबंधन का एजेंडा है।

चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका समेत पश्चिमी देश भारत को अपने दबाव में लेने के लिए इस तरही की नीति अपना रहे हैं। आज कनाडा के पीएम द्वारा खालिस्तानी आतंकी का समर्थन करने से अमेरिका गठबंधन का पाखंड सबके सामने उजागर हो गया है।

ज्ञात रहे कि गत 18 जून 2023 को कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने संसद में भारत विरोधी बयान दिया है। उसने साफ पर पर इस हत्या में भारत का हाथ बताया है।
वहीं, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को बेतुका, प्रेरित और आधारहीन बताकर तत्काल ही खारिज कर दिया है।

चीन के अखबरा ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा ने एक शीर्ष भारतीय राजनयिक और विदेश मंत्री मेलानी जोली को देश निकाला दे दिया है। भारत ने भी कनाडा को उसके लहजे में जवाब दिया है। भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। चीन ने साफ तौर पर कहा ​कि भारत और मोदी सरकार का विरोध करने वाले खालिस्तानियों को कनाडा समर्थन और संरक्षण दे रहा है।

चीनी समाचार पत्र के अनुसार सारे फसाद की जड़ कनाडा में रह रहे खालिस्तानी समर्थक सिख समुदाय के वह लोग हैं, जिन्हें कनाडा की सरकार समर्थन दे रही है। चीन के अनुसार खालिस्तानी अलगाववादी लोग हैं। खालिस्तान आंदोलन से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। चीन ने भारत—कनाडा विवाद को अमेरिका और पश्चिमी देशों के गठबंधन की साजिश करार दिया है।

भारत विरोधी खालिस्तानियों की कठपुतली बने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *