HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : आखिर कब तक वाहनों को करना होगा परेशानियों का...

लालकुआं ब्रेकिंग : आखिर कब तक वाहनों को करना होगा परेशानियों का सामना, धीमी गति से चल रहा NH-109 का निर्माण कार्य

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। बीते दो साल से लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 की हालात बद से बदतर है। हाईवे का बेहद धीमी गति से निर्माण कार्य चलने की वजह से आए दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हाईवे पर वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूर्व के दिनों में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बताते चले कि बीते तीन साल से नेशनल हाईवे 109 का निर्माण कार्य चल रहा है जो निर्माण कार्य दो साल से बंद है वहीं लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक पूरे हाईवे पर कहीं मिट्टी के ढेर तो कहीं पर निर्माण सामग्री पड़ी है। कई स्थानों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो चुके है जिसकी वजह से इस राजमार्ग पर सफर करना बेहद खतरनाक हो चुका है तथा हल्दुचौड़, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव, गोरापड़ाव के पास तो सड़क में काफी गहरे गड्ढे हो चुके है जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हल्द्वानी : कैदी की संदिग्ध मौत की जांच शुरू, हल्द्वानी पहुंची सीबीआई की टीम, कारागार में पूछताछ

इधर लालकुआं ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि इस नेशनल हाईवे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोट़े-बड़े वाहन गुजरते हैं यह हाईवे प्रदेश को उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से जोड़ता हैं। लेकिन इस हाईवे का निर्माण कार्य दो साल से बंद है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने शासन-प्रशासन से हाईवे का जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग की है।

हल्द्वानी : शारीरिक संबंध बनाने के बाद मोबाइल फोन व चार्जर ले उड़ा युवक, मकान मालिक ने करा दिया कमरा खाली, पुलिस तक पहुंचा मामला, पढ़िेये पूरी ख़बर…

इधर समाजसेवी कीर्ति पाठक ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्दी नेशनल हाईवे 109 का रूके निर्माण कार्य को चालू कराया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो और लोग दुर्घटनाओं से बच सके। उन्होंने कहा कि अगर शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्दी क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

हल्द्वानी : महिला ने ससुरालजनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने पति, ससुर व ननद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Uttarakhnad : इश्योरेंस कंपनी के फर्जी ऐंजेंट—अधिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत बड़े ठग गिरोह का भांडाफोड़, कई राज्यों में दिया ठगी को अंजाम, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी, पढ़िये पूरी ख़बर…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments