ब्रेकिंग न्यूज : नहर में बहा चार साल का बच्चा, मां पूरी नहीं कर पाई बेटे को खिलौना देने की इच्छा

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गोलापार की खेड पंचायत के तहत आने वाले पश्चिमी खेड़ा गोाविंद ग्राम में रहने वाले एक श्रमिक परिवार के साढ़े चार वर्षीय…

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गोलापार की खेड पंचायत के तहत आने वाले पश्चिमी खेड़ा गोाविंद ग्राम में रहने वाले एक श्रमिक परिवार के साढ़े चार वर्षीय बेटे की सिंचाई नहर में बह जाने के कारण मौत हो गई। उसका शव घटना से लगभग छह किमी दूर एक पन चक्की के पास से बरामद किया गया है। फिलहाल शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बच्चे की मां और पिता काम पर गए हुए थे और वह अपनी दादी और और दो बहनों के साथ घर पर था। आज सुबह लगभग 11 बजे खेलते हुए उसकी बॉल टूटी हुई नहर में जा गिरी नहर की दीवार टूटी होने के कारण साढे चार वर्षीय सिद्धार्थ आर्या उर्फ सागर बॉल लेने के लिए नहर में गया और पानी के साथ बह गया।

पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट के अनुसार ने उसे बहता हुआ देख लोगों ने शोर मचाया और घटना की जानकारी उन्हें फोन पर दी। उन्होंने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर का पानी बंद करने का आग्र​ह किया लेकिन नहर पूरी तरह से सूखने में लगभग आधा घंटा लग गया। इस बीच बच्चा पानी में बहते हुए लगभग छह किमी आगे एक पन चक्की के पास पहुंच गया था। उसके प्राण निकल चुके थे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

अर्जुन बिष्ट के अनुसार बच्चे का पिता लनित आर्या मेहनत मजदूरी करता है। जबकि मां बंटाई पर लोगों के साथ खेतों पर काम करती है। आज सुबह जब वह काम पर जा रही थी तो सागर उससे खिलौना देने की जिद कर रहा था। मां ने उसे लौटकर आने पर खिलौना देने की बात कही थी। इस बीच सागर अपनी मां के साथ कुछ आगे भी निकल आया था, जिसे बाद में मां ने वापस घर पर छोड़ा था।

मां को भी क्या मालूम था कि अब वह अपने बेटे को कभी खिलौना नहीं दे सकेगी। बिष्ट ने बताया कि नहर की दिवारों को दुरूस्त करने के लिए कई बार पंचायत की ओर से सिंचाई विभाग को लिखा गया है लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है।

पति ने गर्भवती पत्नी का हंसिये से पेट फाड़ाकर देखा बेटा है या बेटी, बीवी गंभीर, पति गिरफ्तार

बेरीनाग के बानड़ी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रानीखेत से युवती को लेकर फरार दो बिहारी युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा

कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *