बागेश्वर न्यूज : पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन से ज्यादा नगर में चर्चाओं में रही ये बातें

बागेश्वर। भाजपा के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला इस भव्य पार्टी कार्यालय…

बागेश्वर। भाजपा के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला इस भव्य पार्टी कार्यालय का यह कार्यक्रम उद्घाटन की वजह से कम और दूसरे ही कारणों से सोशल मीडिया में आज ज्यादा चर्चाओं में रहा।

दरअसल पार्टी कार्यालय में लगी उद्घाटन पट्टिका में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट और जिले के दोनों विधायकों चंदन राम दास और बलवंत सिंह भौर्याल के नाम तो अंकित किए गए हैं लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम इस पट्टिका में कहीं नहीं है।

इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव भले ही सधी हुई प्रतिक्रिया दे रही हों लेकिन उनके समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास खुल कर निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि विधायक एक सीमित क्षेत्र का प्रतिनिधि होता है जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष जिले की प्रथम नागरिक होती हैं। कुद लोगों ने तो इसे महिला अपमान से जोड़ना भी शुरू कर दिया।

इस प्रकरण में हमने जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव से बात की तो उन्होंने कहा कि शिलापट पर नाम लिखना या न लिखना पार्टी के नेताओं का फैसला था, इसका उन्हें कोई दुख नहीं है। वे पार्टी की अनुशासित सिपाही हैं और इन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं।

इसके अलावा भाजपा द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में पत्रकारों के बैठने के लिए व्यवस्था तक न होना भी चर्चाओं में रहा। पत्रकारों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पूरे कार्यक्रम की कवरेज खड़े होकर या फिर कार्यकताओं के बीच बैठकर की।

यही नहीं प्रदेश सरकार जब पूरे प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता का अभियान चला रही है ऐसे में पार्टी के ही कार्यक्रम में इन नियमों को मानने वाले कम ही लोग दिखाई पड़े।

ऋषिकेश ब्रेकिंग : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने धर्मपत्नी संग किए गंगा दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *