बागेश्वर : समस्त मवेश्यिों की होगी टेगिंग, गोशाला भेजे जायेंगे बेसहारा पशु

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर पशुपालन विभाग सभी मवेशियों की टेगिंग करेगा, जिससे पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई सम्भव होगी। वहीं, अब शहर में…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

पशुपालन विभाग सभी मवेशियों की टेगिंग करेगा, जिससे पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई सम्भव होगी। वहीं, अब शहर में बेसहारा घूम रहे मवेशियों को अब जिला पंचायत बनलेख, होराली में स्थित श्रीराम गोशाला भेजा जायेगा। एसडीएम और पशु पालन विभाग संयुक्त रूप से यह अभियान चलायेंगे।

यहां कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि शहर की सड़कों पर बेसहारा मवेशी घूम रहे हैं। वह लोगों को भी चोटिल कर रहे हैं। जिसके कारण जाम आदि की स्थिति भी पैदा हो रही है। किसानों की खेती भी चौपट हो रही है। सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पालतू जानवरों को भी छोड़ रहे हैं। पशुओं को टैग लगाना जरूरी है। जिसके लिए पालतू पशुओं का चिह्नीकरण किया जाएगा। जिला पंचायत बनलेख, होराली में स्थित श्रीराम गोशाला का निरीक्षण करेगा। वहां सौ मवेशियों को रखने की क्षमता के लिए गोशाला बनाएगा। उन्होंने शीघ्र आंगणन बनाने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोशाला का पंजीकरण और जिला पंचायत को सहयोग करेंगे। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर चंद्रा, प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एसपी कोठियाल, हयात सिंह परिहार, दिनेश खेतवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *