लालकुआं : नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी व सभासदों ने ली शपथ
लालकुआं | नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी एवं सभासदों को उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम नगर पंचायत प्रांगण में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी एवं सभासदों ने आश्वासन दिया कि वह नगर के विकास में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
वार्ड नंबर 1 से नेहा आर्या, वार्ड नंबर 2 से धन सिंह बिष्ट, वार्ड नंबर 3 से योगेश उपाध्याय, वार्ड नंबर 4 से शबनम, वार्ड नंबर 5 से सुरेश शाह तथा वार्ड नंबर 6 से दीपा पांडे और वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
RBI का ऐलान, बदल जाएगा सभी बैंकों का वेब एड्रेस, जानें क्या है .bank.in डोमेन