HomeCrimeलालकुआं ब्रेकिंग : हल्दुचौड़ क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का...

लालकुआं ब्रेकिंग : हल्दुचौड़ क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं।
कोतवाली पुलिस ने हल्दुचौड़ क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। लालकुआं पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस अपराध को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और एक बाइक बरामद की हैं।

दरअसल बीते दिनों हल्दुचौड़ क्षेत्र के सिंगल फार्म में चेन स्नेचिंग कि कई वारदातें हुई थीं जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीआईपी गेट के पास से तीन अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो वारदातों में लूटी गई चेनों को बेचने जा रहे थे क्षेत्र का कोई भी सुनार इन चेनों को खरीदने के लिए तैयार नहीं था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

आरोपियों के नाम गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान लालकुआं, विष्णु प्रसाद पासवान पुत्र राकेश व अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी थाना आनंदपुर किच्छा है।

पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास कुमार सागर, उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर जोशी, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, तरुण मेहता, रमेश नाथ, दयाल नाथ आदि शामिल रहे।

Crime News : कुख्यात Gangster संदीप काला जठेड़ी सलाखों के पीछे, 07 लाख का इनामी बदमाश काला राणा बना डॉन ! Bangkok से India में चला रहा जुर्म का साम्राज्य, पढ़िये कैसे आया नाम सुर्खियों में….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments