अल्मोड़ा : नशे में वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार, वाहन सीज, 32 वाहन चालकों व 104 अन्य लोगों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। कोविड—19 से संबंधित तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की लगातार पैनी निगाह है। इसी क्रम में जनपद अंतर्गत पुलिस ने नशे में बिना कागजात वाहन चला रहा एक चालक गिरफ्तार कर लिया और उसका वाहन सीज कर लिया। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वाले 32 वाहन चालकों, हुड़दंग मचाने वाले 14 लोगों तथा कोविड—19 संबंधी नियमों को तोड़ने वाले 90 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही सख्त कार्रवाई करने के सभी थानों व चौकियों को दिए हैं। इसी क्रम में चौखुटिया थाने के उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने चेकिंग के दौरान चालक जीवन सिंह बजेठा पुत्र नन्दन सिंह निवासी डडोली, द्वाराहाट को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा। इतना ही नहीं वह बिना कागजात के वाहन संख्या यूके 01 सीए 7074 पिकप चला रहा था। पुलिस ने चालक को धारा 39/192/146/196/184/185/202/207 व मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज कर लिया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 32 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वाले 14 लोगों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया। इनमें से अल्मोड़ा पुलिस ने 4, रानीखेत पुलिस ने 5, सोमेश्वर पुलिस ने 2, लमगड़ा, चौखुटिया व दन्या पुलिस ने 1—1 व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की।
कोविड-19 के नियम तोड़ने पर 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई :—
अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने महामारी अधिनियम के अन्तर्गत जिले में कुल 90 ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की है, जिन्होंने कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए बने नियम तोड़े। इनसे कुल 9000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 57, सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले 26 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 7 व्यक्ति पकड़ में आए।