किच्छा । उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों की एक बैठक गुंजन पैलेस में संपन्न हुई । बैठक में कर्मचारियों के हित एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संगठन की नगर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार राजोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह राही तथा जिलाध्यक्ष हरीश बाल्मीकि ने विशेष तौर पर शिरकत की । बैठक में सर्वसम्मति से ललित पाल को अध्यक्ष, धीरज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश बाल्मीकि को उपाध्यक्ष, दीपक दास को महासचिव, सुरेश लाखन को सचिव, गौरव बाबू को कोषाध्यक्ष चुना गया । बैठक में कार्यकारिणी संरक्षक के लिए श्याम बाबू व राकेश विलियम को नामित किया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजोर ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ समाज तथा कर्मचारी हित में कार्य कर रहा है , और संघ के माध्यम से शासन स्तर पर ज्ञापन देकर निकायों में कार्यरत संविदा, स्वच्छता समिति कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन की नीति के तहत कम से कम 30 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिए जाने एवं 10 हजार की आबादी के मानक में संशोधन कर 28 के स्थान पर 50 कर्मचारी नियुक्त करने तथा जनसंख्या वृद्धि के आधार पर निकायों में 40 हजार पर्यावरण मित्रों को नियुक्त करने की मांग की गई है । संगठन पदाधिकारियों सहित शाखा अध्यक्ष ललित पाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को एकजुट होकर मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा और कर्मचारियों की रक्षा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया जाए । इस मौके पर सुरेश लाला , शेखर , सुनील चौधरी , यशपाल राजहंस , विनय चौधरी , राजन कुमार , रामकुमार , सपना , रेवती , साधना , शकुंतला , रामप्रकाश , रिंकू , सुनील , राजेश , गुड्डू , गोविंद राम आदि मौजूद थे।
आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी