सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने लाहुरघाटी के संचार विहीन गावों को वाई फाई सेवा से जोड़ने के लिए विधायक निधि से वाई फाई सुविधा का लाभ दिया है। वही क्षेत्र के विभिन्न गावों को बेहतर संचार व्यवस्था के लिए जल्द दूरसंचार टावर लगाने का आश्वासन दिया।
विधायक दास ने ग्राम जाख, दाड़िमखेत, नैकाना,खुमटिया में विधायक निधि से ग्रामवासियों की ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन कार्यो व आदि ऑनलाइन गतिविधियों के लिए वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया। जल्द ही डनेरा,बैगांव,कॉलरौ व बाज बाजार में भी वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी ।वाई फाई सुविधा का शुभारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का आभार जताया।
जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, कनिष्ट प्रमुख दीपा जोशी, जिपं सदस्य पिंगलो गोपाल किरमोलिया, जिला अध्यक्ष अनुसूचितमोर्चा जगदीश आर्या, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, मंगल राणा, घनश्याम जोशी, नंदन सजवाण, कैलाश खुल्बे, दया कृष्ण जोशी, चंदन थायत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।