Almora Braking: यूथ कांग्रेस ने मोमबत्ती जलाकर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ालखीमपुर खीरी में विगत दिवस वाहन से कुचलकर मारे गए किसानों को यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लखीमपुर खीरी में विगत दिवस वाहन से कुचलकर मारे गए किसानों को यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं घायलों का अच्छे अस्पतालों में इलाज कराने और उन्हें उचित मुआवजा ​देने की पुरजोर मांग की गई।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्थानीय गांधी पार्क एकत्रित हुए, जहां उन्होंने मोमबत्ती जलाकर लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी से कुचलकर किसानों की निर्मम हत्या कर दी।उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत कांग्रेस पार्टी व्यर्थ नहीं जाने देगी। कांग्रेस तीनों काले कानून वापस दिला कर रहेगी।

उन्होंने दोषी मंत्री पुत्र को शीघ्र गिरफ्तार करने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने, मृतक किसानों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने, घायलों का उच्च स्तरीय उपचार देने व घायलों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि देने वालों में यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डेय, संगम पाण्डेय, बलवंत राणा, दीपक शाह, रॉबिन भंडारी, कार्तिक शाह, पूरन रौतेला, संजू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई राहुल अधिकारी, हरीश, सुनील ग्वाल, आमिल अख्तर, कनिष्क उपाध्याय, मनीष टम्टा, नवल किशोर, सूरज कुमार, रोहित भट्ट, पंकज गुरुरानी, कार्तिकेय कनवाल, हिमांशु बिष्ट, संजना बिनवाल, प्रियंका भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *