ALMORA NEWS: कोरोना मरीजों के उपचार में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और कुंभ ड्यूटी में लगे कार्मिकों को शीघ्र वापस भेजा जाएगा-रेखा आर्या, प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जिले में चल रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की आज प्रभारी मंत्री एवं महिला सशक्तीकरण राज्य मंत्री रेखा आर्या ने समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। उन्होंने कोरोना के कारण कार्य बोझ बढ़ने से जिले में हो रही मानव संसाधनों की कमी की समस्या पर भरोसा दिलाया कि कुंभ ड्यूटी में लगे जिले के कार्मिकों को शीघ्र कार्यमुक्त कर भेजा जाएगा और धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमित मरीजो के ईलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाय। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए धनराशि डिमाण्ड के अनुसार तत्काल रिलीज कर दी जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लघंन करने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोहों का औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने आक्सीजन सिलेण्डरों व अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी होने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
मंत्री ने बेस में तैयार हो रहे आईसीयू सेन्टर व आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द स्थापित करने के प्रयास होंगे। अधिकारियों ने उन्हें मानव संसाधन की कमी से अवगत कराया, तो मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मानव संसाधन बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे और इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी और कुम्भ डयूटी में गये कार्मिकों को उच्च स्तर पर वार्ता करके शीघ्र रिलीव करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अल्मोड़ा के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, आक्सीमीटर, आक्सीजन कसंन्ट्रेटर उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
मंत्री ने कहा कि कोविड केयर अस्पताल में मरीजों की अच्छी देखभाल हो और उन्हें समय से उपचार व अन्य जरूरी दवायें व उपकरण उपलब्ध होना जरूरी है। इसके अलावा होम आईसोलेशन व कोविड सेन्टर में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन ली जाय। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1077 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी बता सके। मंत्री ने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से घर-घर में सर्विलांस कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंत्री को बताया कि कोविड केयर अस्पताल में उनके द्वारा प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही है।
आक्सीजन सप्लाई वर्तमान में सुचारू चल रही है। जल्द ही मेडिकल कालेज द्वारा 13 बेड का अस्थाई आईसीयू तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा जनपद में जिला चिकित्सालय में 4 वेन्टीलेटर, रानीखेत में 4 वेन्टीलेटर और मिलेट्री अस्पताल में भी 6 वेन्टीलेटर स्थापित कर दिये गये हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाये जा सकें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य बचाव कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा वर्चुवली रूप से मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, सीएमएस डा. केके पाण्ड आदि बैठक से जुड़े रहे।
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम