NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : काठगोदाम गौला पुल की मरम्मत पूरी, वाहनों के लिए खुला

हल्द्वानी | काठगोदाम गौला पुल की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। जिसेक बाद पुल से सभी वाहनों व आम जनमानस के लिए यातायात को शुरू कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, पहले दो सितंबर तक रोड डायवर्जन किया गया था। इससे पहले ही काठगोदाम गौला पुल की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया तो इसे तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया।