अभिमानी रावण का गर्व हुआ चूर, कुंभकरण और मेघनाद पहुंचे यमलोक

✒️ एनटीडी में रामलीला आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा रामलीला कमेटी नारायण तिवारी देवाल (एनटीडी) में प्रभु श्री राम की लीला का सुंदर व मनमोहक मंचन…




✒️ एनटीडी में रामलीला आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रामलीला कमेटी नारायण तिवारी देवाल (एनटीडी) में प्रभु श्री राम की लीला का सुंदर व मनमोहक मंचन जारी है। रामायण से जुड़े विविध प्रसंगों का मंचन पात्रों द्वारा बड़ी सजीवता के साथ किया जा रहा है। यही कारण है कि आयोजन में भारी भीड़ उमड़ रही है।

गत रात्रि कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, लक्ष्मण शक्ति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कुंभकरण का अभिनय रंगकर्मी गिरीश धवन और मेघनाद का सोनू मटियानी, रावण प्रदीप तिवारी, राम पायल बिष्ट, लक्ष्मण चिराग बिष्ट, हनुमान नमन बिष्ट ने किया। सभी कलाकारों ने बेहद सजीव प्रस्तुतियां दीं।

आयोजन में विधायक मनोज तिवारी ने भी शिरकत की। इस मौके पर तारू जोशी, कमेटी के अध्यक्ष राजू बिष्ट, सचिव मुकेश नेगी, उपाध्यक्ष भुवन कांडपाल, उपसचिव पंकज कांडपाल, सभासद सौरभ वर्मा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी भी रामलीला आयोजन में पहुंचे। उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *