HomeAccidentUP News : ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे परिवार को रौंदा;...

UP News : ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे परिवार को रौंदा; तीन मासूमों की मौत, मां-बेटी गंभीर घायल

UP News | गाजीपुर में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया। हादसे में तीन मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच-124सी की है। मां कामाख्या धाम के पास लालजी डोम का परिवार रोज की तरह झुग्गी में खाना खाकर सो गया था। देर रात करीब दो बजे भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर चढ़ गया। हादसे में लालजी डोम की दो बेटियां – कबूतरी (5) और ज्वाला (2) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी (30), बेटी सपना (7) और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी भदौरा ले जाया गया, जहां से सपना और संतरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सपना ने भी दम तोड़ दिया।

घटना के वक्त लालजी डोम किसी काम से बाहर गया था। लौटकर आया तो घर का नजारा देख बेसुध हो गया। तीन बच्चों की लाशें, खून से सनी जमीन और अस्पताल में जिंदगी से जूझती पत्नी – पूरा गांव गमगीन हो गया।

बिहार बॉर्डर से पकड़ा गया ट्रेलर

हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेलर को बिहार बॉर्डर पर पकड़ लिया है। गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है। तीन बच्चों को खोने के बाद लालजी डोम का परिवार बेसहारा हो गया है। अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की है। ग्रामीणों की मांग है कि परिवार को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

14 अप्रैल से शुरू होगा ‘केबीसी 17’ के लिए रजिस्ट्रेशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments