HomeUttarakhandNainitalलालकुआं में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

लालकुआं में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

लालकुआं | लालकुआं में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी प्रमुख छोटे बड़े मंदिरों व विभिन्न स्थानों पर आकर्षक सजावट की गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी अपने-अपने तरीके से कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया, कई जगहों पर कृष्ण जी के केक काटे गए।

इधर शहर के अवंतिका कुंज देवी मंदिर, मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर व पीपल मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ ही कन्हैया जी के दर्शन किये। इसी के साथ ही स्थानीय लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। वहीं शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झाकियां लगाई जिन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। वहीं एवीपीएल चैनल की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों में कृष्ण डांस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर राधा कृष्ण बनकर मंच पर डांस करते नजर आए। वहीं विजेता एवं उपविजेता बच्चों को चैनल हेड विनोद अग्रवाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखीं गई। देर रात 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत खोला और परिवार की सुख शांति की कामना की। इधर कोतवाली परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम से मनाई गई। कोतवाली परिसर में स्थापित मंदिर एवं कोतवाली को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया था। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी मनमोहक झाकियां प्रस्तुत की गई जिनके माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments