लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों से वाहन चलाते वक्त कई सावधानियां बरतने की अपील की पुलिस ने दुपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग करने का आह्वान भी किया।
यहां 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर कोतवाल सुधीर कुमार के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने नगर में जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें पुलिस के दर्जनों जवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने बिना हैलमेट के दोपहिए वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी।
उन्होंने ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटना लापरवाही से हो रही हैं यदि व्यक्ति सावधानी से वाहन चलाते है तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस मौके पर उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, निरीक्षक चंद्र शेखर जोशी, उप निरीक्षक नीरज सिंघल, उप निरीक्षक सीमा आर्य सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।