कालाढूंगी। अब कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली अपनी 108 एम्बुलेंस। शनिवार को भाजपा नेता व कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कोटाबाग के अस्पताल प्रभारी देवेश चौहान के साथ आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को हरी झंडी दिखा और नारियल फोड़ कर कोटाबाग की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विकास ने कोटाबाग के स्वस्थ केंद्र में शौचालय व उपकरण हेतु शीघ्र कार्यवाही का भी आश्वाशन दिया। इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों सहित क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार व विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान चिकत्सक सलीम अंसारी सहित अस्पताल कर्मचारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, हरीश धोडियाल, नवींन गरजोला, घना सक्ता, बिशन नगरकोटी, भूपाल मनराल, जगदीश गोस्वामी, विनोद बधानी, रेखा बधानी, शांति शाह, डूंगर मेहरा, कृपाल सिंह, विनोद पांडेय, विमल सक्ता, गौरव जोशी व अशोक पढालनी आदि उपस्थित रहे।