वीडियो डॉट्स मानिटरिंग शुरू करने वाला अल्मोड़ा बना पहला जिला

— सीएमओ कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बहुगुणा की मौजूदगी में शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में आज VIDEO ASSISTED DOTS ADHERENCE (V. A.D.A) मिशन का…

— सीएमओ कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बहुगुणा की मौजूदगी में शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में आज VIDEO ASSISTED DOTS ADHERENCE (V. A.D.A) मिशन का शुभारम्भ हो गया। मिशन के तहत अब डाट्स उपचार ले रहे रोगियों की वीडियो काल के जरिये मॉनिटरिंग हो सकेगी। मिशन का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र बहुगुणा की मौजूदगी में हुआ। श्री बहुगुणा व सीएमओ डा. आरसी पंत ने इस मौके पर धौलादेवी ब्लाक के दो रोगियों से वर्चुअल तरीके से बात कर मिशन का शुभारंभ किया। वीडियो DOTS मॉनिटरिंग कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने वाला उत्तराखण्ड का पहला जिला अल्मोड़ा बना है।

आज सीएमओ कार्यालय में आयोजित मिशन के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा शामिल हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत ने की। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए भारत से वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन करने के लिए खास पहलें चल रही हैं। इन्हीं एक पहल वीएडीए मिशन भी है। जिसकी शुरूआत एक मार्च से की गई है। वीडियो DOTS मॉनिटरिंग कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने वाला उत्तराखण्ड का पहला जिला अल्मोड़ा बना है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बहुगुणा ने आर्थिक रूप से कमजोर क्षय रोगियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निःक्षय मित्र योजना के बारे में जानकारी दी जबकि जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में 345 क्षय रोगी डॉट्स का उपचार ले रहे हैं। जिन्हें समय समय पर निःक्षय मित्रों द्वारा पोषण किट भी दी जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और टीबी क्लीनिक का पूरा स्टाफ शामिल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *