अल्मोड़ा न्यूज: गुमशुदा किशोरी सकुशल बरामद, 1072 चालान कर वसूला 1.72 लाख जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एक गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने कोविड—19 के नियम तोड़ने वालों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने कोविड—19 के नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही जारी रखी है। जिसके तहत पिछले एक सप्ताह में जिले में 1072 लोगों का चालान हुआ, जिनसे कुल 1.72 लाख जुर्माना वसूला गया।
गत सायं यहां धारानौला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम एसआई पूनम रावत, महिला कांस्टेबिल साजिया अख्तर को भेजा। इस टीम ने सभी सम्भावित स्थानों पर पूछताछ की एवं ढूंढखोज किया। बाद में पता लगाकर नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस पर किशोरी के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
1072 लोगों का चालान, 1.72 लाख जुर्माना वसूला: अल्मोड़ा जनपद में कोविड—19 के नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गत एक सप्ताह के अंदर जिले मेंं नियम तोड़ने वाले कुल 1072 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई। जिनसे कुल 1,72,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इन 1072 लोगों में मास्क नहीं पहनने वाले 851, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 221 लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *