सीएनई रिपोर्टर। रामनगर के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी की निर्मम हत्या कर दी गई। हैरानी की बात तो यह रही कि हत्यारा कहीं भागा नहीं, बल्कि लाश के साथ ही लेटा रहा। घटना का पता तब चला जब किसी काम से होटल का मालिक कमरे में पहुंचा और नजारा देख उसके होश उड़ गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के ओके होटल में 50 साल के एक कर्मचारी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त रामनगर के पाटकोट निवासी चंदन पाठक पुत्र गंगा पाठक के रूप में हुई।
होटल के मालिक बलवंत नेगी के अनुसार शनिवार को घटना वाले दिन भी वह रोज की तरह दोपहर को खाने और विश्राम के लिए होटल के ऊपर अपने कमरे में चले गए थे। जहां से वो करीब तीन बजे नीचे आए तो देखा कि उनका कर्मचारी चंदन पाठक मृत अवस्था में पड़ा था। वहीं हत्यारोपी भी लाश के पास ही आराम से लेटा हुआ था। यह नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल हत्यारोपी 24 साल के चंदन पुत्र मोहन सिंह निवासी भिकियासैंण अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी गुस्से में आकर उसने पाठक का सिर दीवार से पटक—पटक कर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
होटल मालिक बलवंत नेगी ने कही यह बात
हत्याकांड के संबंध में होटल मालिक बलवंत नेगी ने बताया कि उनका निवास उपरी मंजिल में है। आज शनिवार को करीब 1 से 1.30 बजे के बीच उन्होंने रोज की तरह नीचे कमरे में कार्मिकों को खाना दिया और चले गए। रोज खाना खाने के बाद कर्मचारी लगभग 2.30 तीन बजे तक आराम करते हैं। अतएव फिर वह 3 बजे नीचे आये। तब उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति उनके कार्मिक की लाश के ऊपर लेटा पड़ा था। चारपाई में हर तरफ खून ही खून बिखरा था। तभी उनक परिचित चाय का एक ठेले वाला आया, जिसे उन्होंने घटना के बारे में बताया और थाने चले गए। फिर पुलिस टीम उनके साथ मौके पर पहुंच गई। तब उन्होंने पाया कि हत्यारा तब भी लाश के बगल में लेटा हुआ था। होटल मालिक का कहना है कि हत्यारा कोई नशेड़ी किस्म का व्यक्ति लग रहा है। उन्होंने अपने कार्मिकों को इस तरह के लोगों को कमरा नहीं देने को कहा था। हो सकता है किसी बात को लेकर इनमें विवाद हुआ हो।
रामनगर में होटल कर्मचारी की हत्या, मृतक का फाइल फोटो —
