कल से नया यातायात प्लान लागू, एसएसपी ने किया निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। क्वारब पुल के पास लगातार हो रहे भू-स्खलन व भू-धंसाव के चलते इन दिनों यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कल 29 जून 2025 से ट्रैफिक डायवर्जन करते हुए नया यातायात प्लान लागू कर दिया है। इससे पूर्व एसपी अल्मोड़ा ने क्वारब के दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

क्वारब ट्रैफिक डायवर्जन : पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार क्वारब के भू—स्खलन प्रभावित जोन बन जाने व समय-समय पर मलवा बोल्डर सड़क में गिरने के कारण। मार्ग में जान-माल व सड़क दुर्घटना की आशंका है। जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी कदम उठाया जाना आवश्यक है।
देखा गया है कि गैर जनपद से आने—जाने वाले भारी माल वाहक वाहनों के आवागमन से बढ़ते दबाव के चलते मार्ग में भू—धंसाव हो रहा है और रोजाना घंटों जाम लग रहा है। अतएव इस रूट पर निर्बाध यातायात प्रबन्धन हेतु अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्थापन हेतु कल 29 जून से अग्रिम आदेश तक निम्न यातायात नियम लागू किये जाते हैं-
1-बागेश्वर/कौसानी/ सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन- कोसी से मचखाली वाया रानीखेत होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
2-पिथौरागढ़/धौलछीना/दन्या से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन- बाड़ेछीना दन्या-सुवाखान-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
3-अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन-बेस तिराहा-पाण्डेखोला-कोसी वाया रानीखेत होते हुए व सिकुड़ाबैण्ड-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
प्रशासन/पुलिस की अपील
पुलिस—प्रशासन ने आम जनमानस के अनुरोध किया है कि उक्त ट्रैफिक प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।

एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ज्ञ देवेन्द्र पींचा ने NH-109 अल्मोड़ा- हल्द्वानी (क्वारब) मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। क्वारब के स्थिति का जायजा लेकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु बैरिकेडिंग लगाने व छोटे-बड़े वाहनों को सुरक्षित तरीके के बारी-बारी छोड़ने तथा भारी व किसी भी प्रकार के वाहनों को पुल पर खड़े न होने देने हेतु ड्यूटी में तैनात कर्मगणों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे व NH के जेई व एई सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।