किच्छा : अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का विधायक शुक्ला ने कराया धरना समाप्त
किच्छा। आज किच्छा नगर पालिका परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सुमित, युनातन, सचिन चरन, अनिता कर्मचारियों को धरना स्थल पर विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कराया।
धरना स्थल पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला को कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद संविदा कर्मचारियों को कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। जिस पर ने अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा से चारो कर्मचारियों को नियुक्ति करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
लालकुआं : यहां तैयार हुई अनोखी ग्रास नर्सरी में मिलेगी 14 विभिन्न प्रकार की घास
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना सभी कर्मचारियों ने निःस्वार्थ भाव से पालिका क्षेत्र में आपसी सहयोग से कार्य किया है लेकिन इनके साथ पालिका प्रशासन द्वारा भेदभाव करना न्यायोचित नहीं है।
कर्मचारियों की समस्या के समाधान के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा की सहमति के बाद विधायक राजेश शुक्ला व अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने कर्मचारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर सभासद संदीप अरोड़ा, शोभित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विवेक राय, कल्लू चरण बाल्मीकि आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची
अन्य खबरें
रामनगर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड बड़ी खबर : आईएएस आनन्द बर्द्धन को मिला अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला