Big News : इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 150 घंटे से भी अधिक चलेगा बुलंदी संस्था का वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन, प्राचार्य राज सिंह भी होंगे शामिल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी प्रसिद्ध साहितियक संस्था बुलंदी जज़्बात ए कलम के तत्वाधान में 150 घंटे का वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन 11 जुलाई को सुबह 11…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

प्रसिद्ध साहितियक संस्था बुलंदी जज़्बात ए कलम के तत्वाधान में 150 घंटे का वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो कि 16 जुलाई, 2021 तक जारी रहेगा। खास बात यह है कि यह कवि सम्मेलन वर्लड रिकार्ड में दर्ज होगा। इस कवि सम्मेलन में पूरे विश्व से 700 से भी अधिक कवि सम्मलित होंगे। नैनीताल जनपद से जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी नैनीताल के प्राचार्य राज सिंह इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

संस्था के संस्थापक और प्रस्तावित वर्चुअल बुलंदी काव्य—महोत्सव के आयोजक मशहूर कवि बादल बाजपुरी ने बताया कि कवि सम्मेलन में हिंदुस्तान के अलावा सऊदी अरब, कनाडा, जर्मनी, नेपाल, कैलिर्फोनिया, आबू धाबी, दोहा, कतर, सिंगापुर, बेल्जियम आदि देशों से 700 से भी अधिक कवि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुलंदी के आधिकारिक पेज और यू ट्यूब चैनल पर होगा। 150 घंटों से अधिक चलने वाला यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा। इस अद्भुत कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए देश के 22 राज्यों से बुलंदी संस्था के प्रभारी सक्रिय हैं। इस मैराथन कवि सम्मेलन में नवोदित रचनाकारों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्राचार्य राज सिंह को कवि सम्मेलन में शिरकत करने के लिए संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा आमंत्रित किया गया है। भेज गये आमंत्रण पत्र में उनसे इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है, जिसे प्राचार्य राज सिंह ने स्वीकार लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *