किच्छा न्यूज़ : चीनी मिल प्रशासन द्वारा गन्ने का बकाया ना मिलने पर किसानों में रोष

किच्छा। चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को गन्ने की बकाया धनराशि ना दिए जाने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

किच्छा। चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को गन्ने की बकाया धनराशि ना दिए जाने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को बार-बार बकाया धनराशि जल्दी दिए जाने का वायदा कर किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। बकाया गन्ना भुगतान जल्द दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। किसान नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसान चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने अधिशासी निदेशक से वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपा। पपनेजा ने कहा कि गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिल को आपूर्ति किए गए गन्ने के सापेक्ष गत 31 जनवरी तक का ही भुगतान दिया गया है जबकि 1 फरवरी से 4 मई तक का करीब 85 करोड रुपए का बकाया चीनी मिल पर किसानों का चल रहा है जो कि किसानों को जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को 85 करोड़ की बकाया धनराशि की घरेलू तथा खेती कार्य के लिए जरूरत है परंतु बकाया धनराशि न मिलने के कारण किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने कहा कि किसानों की जरूरत को देखते हुए 15 मार्च तक का भुगतान अविलंब जारी किया जाए, जिससे किसान अपनी अगली फसल धान तथा गन्ने की पैदावार की तैयारी कर सकें। किसान नेता पपनेजा ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और अगर जल्द ही किसानों को बकाया धनराशि नहीं मिली तो किसान आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर विनोद पंत, जीवन पंत, प्रेम कुमार सिंह आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *