BageshwarUttarakhand

सांस्कृतिक धूम से लबरेज हुई कुमाऊं की काशी बागेश्वर नगरी


👉 शानदार झांकी ने दिखाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक
👉 पौराणिक उत्तरायणी मेले का धूमधाम से श्रीगणेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कुमाऊं की काशी के जानी जाने वाली बागनाथ की नगरी बागेश्वर ऐतिहासिक एवं पौराणिक उत्तरायणी मेले की धूमधाम से लबरेज हो चली है। मेले का शुभारंभ आज आकर्षक झांकी से हुआ। इस झांकी ने उत्तराखंड की शानदार सांस्कृतिक झलक दिखाई। इस झांकी में झोड़ा, चांचरी से लेकर नंदा राजजात के दर्शन कराए। तहसील परिसर से शुरू होकर झांकी नुमाईशखेत तक पहुंची। जहां झांकी का समापन हुआ। झांकी में छोलिया नृतकों ने अलग छाप छोड़ी। लोगों छतों तथा मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर अद्भुत झांकी के दर्शन किए।

तहसील परिसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राएं व विभिन्न सांस्कृतिक दल पारंपरिक वेशभूषा में एकत्रित हुए। यहां जोहार से लेकर जोनसार तक की संस्कृति देखने को मिली। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, विधायक पार्वती दास, सुरेश गड़िया, जिपं अध्यक्ष बसंती देव व दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर झांकी को आगे बढ़ाया। इसके बाद झांकी तहसील मार्ग, माल रोड, दुग बाजार होते हुए नुमाईशखेत पहुंची। यहां सभी कलकारों ने प्रदर्शन किया और झांकी का समापन हुआ। इस मौके पर श्री कोश्यारी ने कहा कि बाबा बागनाथ की यह धरती पावन धरती है। इसी पवित्र धरती से ही 1921 में अंग्रेजों के काला कानून कुली बेगार का अंत हुआ था। उन्होंने कहा कि वेदों में भी सरयू का उल्लेख है। इसका उद्गम यही सरमूल है।

विधायक पार्वती दास ने कहा कि बागेश्वर का यह मेला सांस्कृतिक, व्यापारिक व राजनैतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार मेलों व महोत्सवों के माध्यम से संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है। इस मौके पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, गोविंद सिंह भंडारी, संजय साह जगाती, जयंत भाकुनी, भुवन कांडपाल, कुंदन परिहार, दीपक खेतवाल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, एसडीएम व मेलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार दीप्ती आर्या, नगर पालिका ईओ हयात सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।
झांकी के बीच भी गुजरे वीआईपी वाहन

बागेश्वर: यूं तो उत्तरायणी मेले के दौरान बाजार में चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक थी, लेकिन झांकी के बीच भी वीआईवी वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी रही। पुलिस ने ऐसे वाहनों को नहीं रोका, इससे झांकी में शामिल लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती