अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक कोरोना संक्रमणकाल में अपने हर गांव-हर घर सुरक्षित अभियान के तहत डीनापानी स्थित नंदादेवी हंस फाउंडेशन हैंडलूम में पहुंचे। जहां उन्होंने हैंडलूम में कार्यरत ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों को माॅस्क का वितरण किया और कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए प्रशासन व सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण अंचल की महिलाओं द्वारा प्राकतिक ऊन व जानवरों के बालों द्वारा तैयार किये जा रहे उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादों की प्रशंसा की। हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित निर्माणशाला के शाॅलांे में उत्तराखंड व अल्मोड़ा की संस्कृति को देख श्री कर्नाटक ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर मुन्नी मेहता, जमुना नेगी, राहुल मेहता, प्रकाश मेहता समेत इंटक के जिला अध्यक्ष दीपक मेहता भी मौजूद थे।
अल्मोड़ाः डीनापानी हैंडलूम में पहुंचे कर्नाटक, प्रशंसा की
अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक कोरोना संक्रमणकाल में अपने हर गांव-हर घर सुरक्षित अभियान के तहत डीनापानी स्थित नंदादेवी हंस फाउंडेशन हैंडलूम…