अल्मोड़ाः पेयजलापूर्ति को लेकर बिट्टू गंभीर, सीएम को लिखा पत्र

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की पेयजल आपूर्ति में बाधा पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन…

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की पेयजल आपूर्ति में बाधा पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें समस्या के स्थाई समाधान के लिए ठोस व त्वरित प्रयास किए जाने का अनुरोध किया है, ताकि सांस्कृतिक नगरी की जनता आए दिन प्यासी न रह सके।
श्री कर्नाटक ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नगर व आसपास की करीब 35 ग्राम पंचायतों में इनदिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। हालत ये है कि नगर के मोहल्लों में तीन दिन में एक बार पानी की आपूर्ति हो रही है, उसमें भी कई दिन पानी पीने योग्य नहीं होता। उन्होंने बताया कि गर्मी व बरसात में नगर में हर बार पेयजल संकट गहरा जाता है। जो गंभीर चिंता का विषय है। मामले पर विभाग व शासन-प्रशासन को गंभीरता से विचार कर इसका स्थाई समाधान अविलंब निकालना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोसी नदी में बरसात में सिल्ट आने से पंप काम नहीं करने की बात कहकर विभाग के अफसर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और जनता प्यासी रह जाती है। यह भी स्मरण कराया है कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा कोसी नदी में एक बैराज का निर्माण करवाया गया, ताकि पेयजल संकट दूर हो सके। इसके अलावा बैराज में इंटकवैल का निर्माण मौजूदा सरकार ने कराया है। इंटकवैल के निर्माण के बाद इसके कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने अनुरोध किया है कि इंटकवैल की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए और कोसी नदी के आसपास दौलाघट की ओर दाड़िमखोला व देवस्थल आदि क्षेत्रों में चैकडैम बनाए जाएं। ताकि पेयजल संकट से स्थाई रूप से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *