बागेश्वर। जनपद की पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षरों से युक्त एक गोपनीय पत्र को सोशल मीडिया पर लीक करने वाले चार लोगों खिलाफ पुलि ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें से दो लोग जल संस्थान के बागेश्वर व कपकोट के कर्मचारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सात जून को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के हस्ताक्षरों से युक्त एक गोपनीय पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुवा था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो विजय कुमार पुत्र प्रकाश लाल, बबलू कुमार निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर,संजय कुमार निवासी ग्राम गोगाड़, पोस्ट ओखलसो जल संस्थान बागेश्वर और अनिल कुमार सिंह, लिपिक जल संस्थान कपकोट प्रकाश में आये। जांच में पता चला कि इन्हीं लोगों ने एसपी बागेश्वर का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया था। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 188 भादवि व धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 5 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : एसपी का गोपनीय पत्र ही वायरल कर दिया, पढ़ें कौन से विभाग के निकले दो आरोपी, चार पर मुकदमा दर्ज
बागेश्वर। जनपद की पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षरों से युक्त एक गोपनीय पत्र को सोशल मीडिया पर लीक करने वाले चार लोगों खिलाफ पुलि ने मुकदमा…