NainitalUncategorizedUttarakhand

कालाढूंगी : रेंज कार्यालय में लोगों के साथ मनाया विश्व हाथी दिवस, निकाली रैली

कालाढूंगी। कालाढूंगी रेंज कार्यालय में क्षेत्रीय लोगों के साथ विश्व हाथी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डब्लू टी आई, वन विभाग डिविजन रेंज कालाढूंगी, कॉर्बेट ग्राम विकास समिति व रेंज अधिकारी अमित ग्वास्कोटि व कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने हाथी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेंजर अधिकारी कालाढूंगी अमित ग्वास्कोटि ने बताया कि हाथी एलिफेन्डिटी कुल और प्रोबोसीडिया गण का प्राणी है। विश्व हाथी दिवस पर यहां कालाढूंगी रेंज से एक हाथी की मूर्ति के साथ संदेश रैली भी निकाली गई।

इस दौरान गदगदिया एलीफेंट कॉरीडोर लामाचौड़ क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया व कॉर्बेट समिति छोटी हल्द्वानी के सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बच्चों व ग्रामीणों को कहानी के माध्यम से हाथी संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस मौके पर गदगदिया रेंज के जंगलों से सटे लामौचौड, गोलूगांव, पूरनपुर व विदरामपुर गांव में हाथियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। बच्चों व ग्रामीणों को बताया गया कि हाथियों का संरक्षण क्यों जरूरी है और पर्यावरणीय संतुलन में हाथियों का कितना योगदान है। ट्रस्ट व समिति के कार्यकर्ताओं ने गांवों में वाल पेंटिंग बनाकर हाथियों को बचाने के लिए स्लोगन भी लिखे। इस दौरान ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को ट्रस्ट व समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती