राजधानी के तालीबानी : भीड़ का इंसाफ ? कथित चोर को पेड़ से बांध दे दी मौत की सजा

सीएनई रिपोर्टर, दिल्ली यहां जनता ही पहले पुलिस बनी, फिर अपनी अदालत लगाई और सजा—ए—मौत का हुक्म भी सुना दिया। आरोप था कि युवक ने…




सीएनई रिपोर्टर, दिल्ली

यहां जनता ही पहले पुलिस बनी, फिर अपनी अदालत लगाई और सजा—ए—मौत का हुक्म भी सुना दिया। आरोप था कि युवक ने चोरी की है, इंसाफ यह हुआ कि इसे पेड़ से बांध कर इतना मारो कि इसकी जान ही चली जाये। यकीनन, आपको लग रहा होगा कि हम आपको अफगानिस्तान में अब काबिज हुए तालिबानी शासन की कोई ख़बर बता रहे हैं। पर नही, यह घटना तो देश की राजधानी दिल्ली की है।

Uttarakhand Breaking : मनोहर कांत ध्यानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

दरअसल, गुरुवार को बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिसका कारण यह था कि आई ब्लॉक में चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया था। भीड़ का इंसाफ यह रहा कि युवक को पेड़ से बांध दिया गया। फिर उसके बाद उसकी पिटाई का क्रम चालू हो गया। हर कोई उतावला था कि कथित चोर पर अपने हाथ सेक ले या लात—घूंसे बरसाये। यह क्रम काफी देर तक चलता रहा। इसी बीच तेज बारिश आ गई और तालिबानी अंदाज में सजा देने वाली भीड़ वहां से निकल ली। युवक पेड़ पर ही बंधा रह गया और वहीं तेज बारिश के बीच घायल अवस्था में ही उसकी मौत हो गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बिग ब्रेकिंग : फिर गोलीकांड, हल्द्वानी में सरेराह अधेड़ को मारी गोली, हड़कंप

हैरानी की बात यह है कि इस निर्दयी भीड़ में एक भी माई का लाल ऐसा नही था, जो उसकी मदद को आता। या फिर भीड़ को समझाता कि जो वह कर रहे हैं वह गलत है। घटना के बाद नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोप में मारे गए इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है। निकटवर्ती फैक्ट्रियों में काम करने वाले कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

हल्द्वानी : नहर में बह गया युवक, पुलिस ने बाहर निकाला, लेकिन….

उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई तेज करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हो जायेगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि एक कथित चोर के साथ भीड़ द्वारा की गई यह बर्बरता आखिर किस मानसिकता को दर्शाती है ?

Uttarakhand : UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *