Bageshwar News: पूर्व सर्वे से सड़क नहीं बनने पर जताई कड़ी आ​पत्ति, आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसातचौरा-जल्थाकोट-किमोली मोटरमार्ग का निर्माण पूर्व सर्वे के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सातचौरा-जल्थाकोट-किमोली मोटरमार्ग का निर्माण पूर्व सर्वे के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में किए गए सर्वे के अनुसार निर्माण कार्य करने की मांग की है। मांगों की अनदेखी करने पर क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।

क्षेत्र के लोग शुक्रवार को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में लोनिवि कार्यालय पहुंचे। यहां अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा। लोगों का कहना है कि सातचौंरा- किमोली मोटर मार्ग का सर्वे गडयार से प्रावि जल्थाकोट से होते हुए किमोली तक हुआ था। इसमें सभी की सहमति भी बनी थी, लेकिन अब विभाग गडयार से प्रावि जल्थाकोट सड़क न ले जाकर भिचिलम होते हुए किमोली ले जा रहा है। नये सर्वे के लिए ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया गया है। नये सर्वे से लोगों को सड़क का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया ,ललित धपोला, किशन सिंह, ममता तिवारी, नवीन तिवारी, प्रकाश राम, कैलाश राम, मोहन सिंह, मदन राम, गिरीश चंद्र जोशी, बिशन सिंह कनवाल, भूपेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *